December 26, 2024

रायपुर: कोरोना के भय से रेलवे यात्रियों की संख्या में भारी कमी, कई ट्रेनें रद्द

raipur relve

रायपुर।  कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों का असर रेल यात्रियों पर भी पड़ रहा है।  लगातार रेल यात्रियों की संख्या में भारी कमी देखने को मिल रही है. जिसे ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने कुछ गाड़ियों को रद्द किया है।  मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे से जानकारी के अनुसार रेल यात्रियों की संख्या में कमी की वजह से रेल प्रशासन ने कुछ ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है।

इन ट्रेनों का संचालन रद्द

  • 24 मार्च,31 मार्च 2020- इंदौर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 19317, इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 25 मार्च 2020 और 1 अप्रैल 2020 तक पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 19318, पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 19 , 22 , 26 और 29 मार्च 2020 को टाटानगर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22886, टाटा-कुर्ला हमसफर एक्सप्रेस रद्द.
  • 21,24,28 और 31 मार्च 2020 को कुर्ला से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22885, कुर्ला-टाटा हमसफर एक्सप्रेस कैंसिल.
  • 24 और 31 मार्च 2020 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12262, हावड़ा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस भी हुई रद्द
  • 25 मार्च और 1 अप्रैल 2020 को मुंबई से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12261, मुंबई-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
error: Content is protected !!