December 27, 2024

रायपुर : दो युवकों की संदिग्ध अवस्था में मौत, एक की हालत गंभीर,शराब न मिलने पर स्प्रिट पीने की आशंका

suicide-1

रायपुर । छत्तीसगढ़ में लॉकडाउनके चलते प्रदेश सहित राजधानी में भी शराब दुकानें 14 अप्रैल तक के लिए बंद है। इसी बीच राजधानी से एक दुखद खबर है। यहां दो युवकों की मौत हो गयी है। बताया जा रहा है कि इन दोनों युवकों ने शराब नहीं मिलने पर स्प्रिट की बोतल ही पूरी पी ली, जिसकी वजह से दोनों की अस्पताल में मौत हो गयी, वहीं साथ ही स्प्रिट पीने वाले तीसरे युवक की हालत गंभीर है।  घटना के संबंध में कोतवाली सीएसपी ने जानकारी देते हुये बताया हैं कि अभी युवक के मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा। जांच जारी है और पूछताछ की जा रही है।

घटना राजधानी के गोलबाजार थाना इलाके का है, जहां बांसटाल में तीन युवकों ने देर रात पार्टी की। पार्टी के लिए इन्हें शराब नहीं मिली तो तीनों स्प्रिट की बोतल लेकर ही पार्टी मनाने लगे।प्रारम्भिक जानकारी के मुताबिक़ तीनों युवकों ने स्प्रिट पी, जिसके बाद इनकी स्थिति बेहद गंभीर हो गयी। हालांकि वहां से महज 1 किलोमीटर की दूरी मेकाहारा अस्पताल हैं , लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही एक की मौत हो गयी, वहीं एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इधर, एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और रायपुर महापौर एजाज ढेबर मौके पर पहुंचे है।
error: Content is protected !!
Exit mobile version