April 2, 2025

राष्ट्रपति का आदेशः एक घंटे देरी से होगा दीक्षांत समारोह, परीक्षार्थियों के लिए उठाया कदम

presidnet
FacebookTwitterWhatsappInstagram
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में बोर्ड और सीबीएसई परीक्षा को देखते हुए राष्ट्रपति ने दीक्षांत समारोह को एक घंटे देर से शुरू करने का निर्देश दिया है। जानकारी हो की दीक्षांत समारोह 2 मार्च सोमवार को सुबह 10 बजे से शुरू होना था। लेकिन बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए किसी छात्र को आने जाने में किसी प्रकार की परेशानी हो को देखते हुए राष्ट्रपति ने एक आदेश जारी कर समारोह को एक घंटे देरी से शुरू करने का आदेश दिया है।
 राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के निर्देश पर गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह निर्धारित समय से एक घंटे अब देर से यानि 10 बजे की जगह सुबह 11 बजे प्रारंभ होगा। राष्ट्रपति महोदय के निजी सचिव विक्रम सिंह ने बताया कि 2 मार्च से बोर्ड की परीक्षाएं प्रारंभ हो रही है। माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा और सीबीएसई की जारी परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों की सुविधाओं का ध्यान रखा जाना बहुत जरूरी है।
इस बात की जानकारी होने के बाद राष्ट्रपति ने निर्देश दिया है कि दीक्षांत समारोह का समय 10 बजे से बढ़ाकर सुबह 11 बजे किया जाए।विक्रम सिंह ने बताया कि राष्ट्रपति को जानकारी मिली कि दीक्षांत समारोह के लिए निर्धारित समय सुबह 10 बजे है। कार्यक्रम शुरू होने से परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक समय पर पहुंचने में परेशानी होगी।
इसके बाद उन्होने अधीनस्थों को निर्देश दिया कि उनके कार्यक्रम के समय में एक घंटे का बदलाव किया जाए। कार्यक्रम को 10 की जगह  सुबह 11 बजे से रखा जाये। अब राष्ट्रपति पूर्व निर्धारित समय से एक घंटे बाद कार्यक्रम में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ भवन से रवाना होंगे।
जानकारी हो कि माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा कल सुबह 9.30 से शुरू हो रही है। इस समय सीबीएसई की परीक्षाएं चल रही हैं। परीक्षा 10.30 बजे से शुरू होती है। परीक्षार्थियों को आधा घंटे पहले अपने केन्द्र तक पहुंचना पड़ता है।
FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version