January 10, 2025

लॉकडाउन का आठवां दिन : प्रदेशभर में दिख रहा असर,पुलिस-प्रशासन अलर्ट, जगह-जगह चेकिंग

mn

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन का आज आठवां दिन है।  प्रदेशभर में लॉकडाउन का खासा असर देखने को मिल रहा है।  हर चौक-चौराहे पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।  पुलिस आने-जाने वालों से कड़ी पूछताछ कर रही है।  इमरजेंसी सेवाओं के लिए ही केवल घरों से निकलने की अनुमति दी जा रही है।

अभी भी कई ऐसे इलाके हैं, जहां पर लोगों के घरों से निकलने की जानकारी मिल रही है पुलिस वहां भी जांच कर रही है।  जो लोग बिना काम के घरों से निकल रहे हैं, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है।  रायपुर में 100 ड्रोन और 300 कैमरों से नजर रखी जा रही है।  पुलिस बल लगातार लोगों को जागरूक कर रही है, ताकि वे घरों से बाहर न निकलें।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए, जिनमें से 2 ठीक हो चुके हैं, फिर से पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7 हो चुकी है.

लॉकडाउन के आठवें दिन का स्वस्फूर्त असर प्रदेशभर में देखने को मिल रहा है।  सूबे के हर जिले में सड़के सुनी सुनी दिख रही हैं। लॉकडाउन के मद्देनजर हर चौक-चौराहे पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है, साथ ही सभी आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है। बता दें कि लॉकडाउन के दौरान सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं के लिए ही लोग घरों से निकल सकते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version