January 15, 2025

लॉकडाउन : बिलासपुर पुलिस ने किया पैदल मार्च, लोगों को किया जागरूक, ड्रोन कैमरे से भी रखी जा रही नज़र

a23

बिलासपुर।  छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए बिलासपुर पुलिस के कई कार्य देश भर में चर्चित हुए हैं। डीएसपी के द्वारा  घरों में रहने की म्यूजिकल अपील हो या फिर रात्रिकालीन फ्लैग मार्च और ड्रोन पेट्रोलिंग से सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की अपील हो। इस दौरान शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है और कानून-व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।  शहर में अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर विभिन्न प्रकार के प्रतिष्ठान, दुकान, सामाजिक, सांस्कृतिक, पारिवारिक, धार्मिक कार्यक्रम आदि ऐसे स्थल जहां जनसामान्य इकट्ठा होते हों, प्रतिबंधित कर दिया गया है।

शासन के निर्देश का उल्लंघन करने पर या प्रशासन को सहयोग न देने पर आपराधिक मामला दर्ज किया जा रहा है।  साथ ही सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी समेत प्रशासन फ्लैग मार्च, मीडिया, सोशल मीडिया, अनाउंसमेंट, पंफलेट, पोस्टर्स का सहारा ले रही है।  पुलिस लगातार पेट्रोलिंग भी कर रही है। बिलासपुर आईजी दीपांशु काबरा ने अपने ट्वीट में रात्रिकालीन फ्लैग मार्च का एक विडिओ शेयर किया हैं.

इसके साथ ही पुलिस सभी थाना क्षेत्र में ड्रोन कैमरे की सहायता से बाहर घूम रहे लोगों और क्वॉरेंटाइन किए गए व्यक्तियों पर नजर रख रही है, इसके बावजूद भी कुछ लोग निर्देशों का उल्लंघन करते हुए बाइक पर शहर में घूमते पाए जा रहे हैं।  ऐसे बेवजह घूमने और बाहर निकलने वाले 100 से अधिक व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. वहीं 200 से अधिक व्यक्तियों को सख्ती के साथ समझाइश दी गई है। बिलासपुर पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हेंडल से ड्रोन पेट्रोलिंग का एक विडिओ शेयर करते हुए बताया हैं की लॉकडाउन में भी वह किस तरह से मुस्तैद हैं।

https://twitter.com/PoliceBilaspur/status/1245731617315999746

शहर में पुलिस ने ड्रोन कैमरों को चारों दिशाओं में एक साथ घुमाते हुए अनाउंस किया।  दो दर्जन से अधिक पुलिस गाड़ियों के सायरन के आवाज के साथ पैदल मार्च भी कराया जा रहा है।  पैदल मार्च कोतवाली चौक, गांधी चौक, शिव टॉकीज चौक, बस स्टैंड, राजीव प्लाजा, सीएमडी चौक, अग्रसेन चौक, मगरपारा चौक, तालापारा, इंदु चौक, राजीव गांधी चौक, मरीमाता, राजेन्द्र नगर चौक होते हुए सिविल लाइन तक किया गया।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version