लॉकडाउन में शराब पीते पकड़े गए बीजेपी मंडल अध्यक्ष : पुलिस के साथ की धक्का-मुक्की, गिरफ्तार
कांकेर। छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस नए-नए तरीके अपना रही है। इसके बावजूद भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। बीजेपी के पंखाजुर के मंडल अध्यक्ष ने भी लॉकडाउन का उल्लंघन किया है। वे सार्वजनिक जगह पर अपने साथियों के साथ शराब पी रहे थे जब पुलिस ने पकड़ा तो वे अपनी गलती मानने के बजाए थाना प्रभारी से धक्का-मुक्की करने लगे, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बता दें, लॉकडाउन के कारण पखांजुर पुलिस की टीम रात्रि गस्त पर थी, इसी दौरान भाजपा नेता श्याम मण्डल अपने साथी उत्तम देवनाथ और विप्लव राय के साथ कॉलेज के सामने बैठकर शराब पी रहे थे, पुलिस की टीम ने जब आरोपियों को पकड़ा तो भाजपा मण्डल अध्यक्ष श्यामल मण्डल टीआई के साथ धक्का-मुक्की करने लगे और पुलिस जवानो को ही जान से मारने की धमकी देने लगे। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उन्हें न्यायलय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।