March 19, 2025

लोकसभा में कांग्रेस सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर हंगामा, सदन स्थगित

parliament-650_112414122518_022215045029_030517045120
FacebookTwitterWhatsappInstagram

नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण बुधवार को होली के बाद फिर शुरु हुआ।  हालांकि सदन हंगामे की भेंट चढ़ गया और इसे स्थगित कर दिया गया।   इससे पहले कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी  और भाजपा की मीनाक्षी लेखी ने  लोकसभा में ‘दिल्ली के कुछ हिस्सों में कानून व्यवस्था की स्थिति’ पर चर्चा के लिए नोटिस दी है।  वहीं तृणमूल कांग्रेस ने ‘दिल्ली नरसंहार और उपचार प्रक्रिया’ पर नियम 267 के तहत तत्काल चर्चा के लिए राज्यसभा में नोटिस दी है।  बता दें बीते हफ्ते चले संसद में हंगामें की भेंट चढ़ गए थे. दिल्ली हिंसा पर विपक्ष की ओर से चर्चा की मांग और फिर कांग्रेस के सात सांसदों को निष्कासित किये जाने को लेकर सदन में खूब हंगामा हुआ था।  स्पीकर ने यहां तक व्यवस्था दी थी कि सदन के दोनों ओर से कोई सांसद एक दूसरे की ओर नहीं जाएगा. ऐसा किये जाने कार्रवाई की चेतावनी दी गई थ। राज्यसभा में भी कुछ ऐसा ही हंगामा हुआ जब सदन में दिल्ली हिंसा पर चर्चा की मांग की गई।   सरकार ने बीते हफ्ते सदन में कहा था कि उसे दिल्ली हिंसा पर चर्चा से कोई आपत्ति नहीं है बशर्ते प्रश्नकाल चलाया जाने दिया जाए। लोकसभा  में स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्रवाई के दौरान कहा था कि होली के बाद इस मामले पर सदन में चर्चा होगी।

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version