January 9, 2025

विधायक विकास उपाध्याय ने बिजली विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों का हौसला अफजाई कर किया उत्साह वर्धन

vikas.....

०० वर्तमान में लॉक डाउन को सफल बनाने में बिजली विभाग भी अदा कर रहा है महत्वपूर्ण भूमिका

०० लॉक डाउन की उपस्थिति में यदि लाइट बंद हो जाये तो जनता में अजीब सी बेचैनी एवं समय काटना मुश्किल हो जाएगा

०० विधानसभा के समस्त बिजली कार्यालय में जाकर बिजली विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीयो का  हौसला अफजाई कर किया गया उत्साह वर्धन

०० गलती होने पर हम उन्हें दंडित करते है इसी तरह अच्छा कार्य करने पर करना चाहिए उनका उत्साह वर्धन :  विकास उपाध्याय

रायपुर| प्रदेश में  14 तारीख तक लॉक डाउन है आज हर व्यक्ति लॉक डाउन का ईमानदारी से पालन कर शासन-प्रशासन का सहयोग कर रहे है इस लॉक डाउन की उपस्थिति में आम जन के पास मनोरंजन साधन के रूप में टेलीविजन,मोबाइल एवं कंप्यूटर ही है इस लॉक डाउन की उपस्थिति में बिजली विभाग के द्वारा मुस्तेदी से काम किया जारहा है इस लॉक डाउन की उपस्थिति में बिजली विभाग के कर्मचारी,अधिकारी का पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय द्वारा हौसला अफजाई कर उत्साह वर्धन किया गया आज इसी बिजली विभाग द्वारा आम जन को साधन के रूप में टेलीविजन,मोबाइल के द्वारा घर मे रहकर समय व्यतीत कर रहे है इसके साथ ही पानी के लिए इलेक्ट्रिक मोटर भी अनिवार्य है जिससे घरों की टंकी में पानी भरा जाता है|

पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि प्रदेश में कोरोना महामारी से बचने एवं सुरक्षित भविष्य के लिए शासन-प्रशासन द्वारा लॉक डाउन किया गया है इस लॉक डाउन का आमजन भी ईमानदारी से पालन कर रहे है आज की तारीख में घर रहकर मनोरंजन के साधन के रूप में टेलीविजन,मोबाइल,कम्प्यूटर ही सहारा है वर्तमान परिस्थिति में यदि लाइट बन्द हो जाये तो घरों की टंकी में पानी भरना मुश्किल हो जाएगा इलेक्ट्रिक मोटर के लिए भी इलेक्ट्रिक अनिवार्य है एवं आम जनता में अजीब सी बेचैनी होगी एवं समय काटना बहुत मुश्किल हो जाएगा आज लॉक डाउन की उपस्थिति में कही भी बिजली बंद नही हो रही है अगर होती भी है तो कर्मचारियों द्वारा तत्काल उसका समाधान कर पुनः लाइट शुरू की जा रही है विधायक ने कहा कि मेरा ऐसा मानना है कि जिस तरह से लॉक डाउन में पुलिस कर्मी,चिकित्सा कर्मी,सफाई कर्मी अपना दायित्व निभा रहे है उसी तरह विधुत विभाग भी सफलता पूर्वक अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे है जिसने लॉक डाउन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जिस प्रकार गलती होने पर हम उसे दंडित करते है तो अच्छा काम करने पर हमे उनका उत्साह वर्धन कर हौसला अफजाई भी करना चाहिये आज पश्चिम विधानसभा के सीएसईबी, लाखेनगर, डगनिया, गुढ़ियारी, टाटीबंध एवं पश्चिम विधानसभा के समस्त बिजली विभाग के कार्यालय जाकर बिजली विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का हौसला अफजाई कर उत्साह वर्धन किया गया।

error: Content is protected !!
Exit mobile version