December 26, 2024

शिवराज फि‍र जा रहे दिल्‍ली, कमलनाथ बोले-चुनाव के लिए तैयार रहें

10_03_2020-spekar_bjp_5410826_1745694

दिल्ली/भोपाल। पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से अपना इस्तीफा दे दिया। उन्होंने ट्वीट कर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम यह इस्तीफा सौपा हैं। वे भाजपा में शामिल हो सकते हैं, इसके पहले सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ करीब एक घंटे तक बैठक की। इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह भी वहां मौजूद थे, वे ही सिंधिया को प्रधानमंत्री के पास लेकर पहुंचे थे। उधर सिंधिया समर्थक मंत्री और विधायकों ने भी अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति को भेज दिया है। उधर सीएम कमलनाथ ने राज्यपाल को पत्र लिखकर सिंधिया समर्थक इमरती देवी, तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, महेंद्र सिंह सिसोदिया, प्रद्युम्न सिंह तोमर और डॉ प्रभुराम चौधरी को तुरंत मंत्रीपद से हटाने के लिए लिखा है। इसके बाद मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर संकट मंडराने लगा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. माधवराव सिंधिया की 75वीं जयंती पर यह संयोग है कि सात दिन से प्रदेश कांग्रेस सरकार में आए भूचाल के केंद्र बिंदु इस समय उनके पुत्र पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बने हुए हैं। कांग्रेस और कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी हुई। हालांकि शिवराज सिंह चौहान ने साफ कर दिया है कि बैठक में विधायक दल का नेता नहीं चुना गया केवल राज्‍यसभा उम्‍मीदवारी पर चर्चा हुई। वहीं सीएम कमलनाथ ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक में विधायकों से निराश न होते हुए मध्‍यावधि चुनाव के लिए तैयार रहने काे कहा है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version