December 25, 2024

शेयर बाजार में आज नजर आई तेजी, सेंसेक्स 500 अंक चढ़कर खुला

share_market
मुंबई। पिछले कई दिनों से लगातार गिरावट दिखा रहे शेयर बाजार में आखिरकार का सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन तेजी नजर आई है। सुबह 9.30 बजे शेयर बाजार हरे निशान पर खुला और सेंसेक्स ने 500 अंकों की बढ़त दिखाई। वहीं निफ्टी भी 8200 अंकों के स्तर पर खुला। बाजार में यह तेजी प्रधानमंत्री मोदी द्वारा गुरुवार रात को अपने संबोधन में Covid-19 से निपटने के लिए फाइनेंशियल टास्क फोर्स के गठन की बाद देखी जा रही है। सुबह 574 का स्तर छूने के बाद बाजार मामूली फिसला और खबर लिखे जाने तक प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 300 अंकों की बढ़त के साथ 28,588 के स्तर पर कारोबार करते नजर आया वहीं निफ्टी 92 अंकों की बढ़त के साथ 8326 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
उससे पहले लगातार तीन सत्रों से बड़ी गिरावट का सामना कर रहे प्रमुख शेयर सूचकांकों में गुरुवार को भी बदहवासी का आलम रहा। ट्रेडिंग के दौरान एक समय सेंसेक्स 26,714.46 के निचले स्तर तक गिर गया। हालांकि निचले स्तर पर हुई खरीदारी के चलते सेंसेक्स 2,656.07 अंकों के दायरे में चढ़ने-उतरने के बावजूद गिरावट के बड़े हिस्से की भरपाई में कामयाब रहा। अंत में यह 581.28 अंक (2.01 प्रतिशत) गिरकर 28,288.23 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी 205.32 अंक (2.42 प्रतिशत) गिरकर 8,263.45 पर बंद हुआ।
निवेशकों की बदहवासी के चलते निफ्टी इंट्रा-डे में 7,900 अंकों से भी नीचे गिर गया था। पिछले चार कारोबारी सत्रों की गिरावट में निवेशकों के शेयर की वैल्यू 19.49 लाख करोड़ रुपये घट गई है। इन चार कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 5,815.25 अंक टूटा है।ट्रेडरों का कहना है कि डॉलर के मुकाबले रुपये की बेहद भटकी चाल के चलते भी निवेशकों का भरोसा बाजार की तरफ नहीं लौटा। डॉलर के मुकाबले रुपया गुरुवार को 81 पैसे तक टूट गया। हालांकि कच्चे तेल के दाम में अंतरराष्ट्रीय बाजार में थोड़ा सुधार दिखा और वह 26.26 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंचा।
error: Content is protected !!