April 14, 2025

संविलियन : सीएम की घोषणा पर 24 घंटे में अमल शुरू,विभाग ने मांगी शिक्षाकर्मियों की जानकारी

Screenshot_20200304-180241

रायपुर । छत्तीसगढ़ के शिक्षाकर्मियों के लिए संविलियन की  घोषणा के महज 24 घंटे के भीतर ही संविलियन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। विभागों से शिक्षाकर्मियों की सूचनाएं एकत्रित की जा रही है, ताकि जुलाई से होने वाली संविलियन में देरी नहीं हो । सूबे के जिला पंचायत कोरिया ने चिरमिरी नगर निगम कमिश्नर, विकासखंड शिक्षा अधिकारी और नगर पालिका परिषद के सीईओ को पत्र लिखकर शिक्षाकर्मियों की जानकारी तलब किया है।

विधानसभा में बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद विभाग ने अब तेज़ रफ्तार से संविलियन की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी है। जारी पत्र में चार अलग अलग  कॉलम के जरिये शिक्षाकर्मियों के व्याख्यताओं, सहायक शिक्षक और शिक्षकों की सूचनाएं मांगी गयी है।
जारी पत्र के मुताबिक़ पहले कालम में व्याख्याताओं, सहायक शिक्षक व शिक्षकों की संख्या मांगी गयी है, दूसरे कॉलम में 2 साल की सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षाकर्मियों की संख्या मांगी गयी है। तीसरे कॉलम में 2 साल से कम की सेवा वाले शिक्षाकर्मियों की संख्या मांगी गयी है, जबकि चौथी सूची में लंबे समय से गायब शिक्षाकर्मियों की सूचना मांगी गयी है। उम्मीद व्यक्त की जा रही की इस बार संविलियन तय समय पर ही दे दिया जायेगा।
FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version