December 23, 2024

सीएम भूपेश ने दी रमजान की मुबारकबाद, लोगों से की घरों में रहने की अपील

bhuppi

रायपुर।  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रमजान के मौके पर मुस्लिम समाज सहित आम जनता को मुबारकबाद दी है. बघेल ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि, ‘रमजान की नेकियों, रहमतों और बरकतों का महीना है. यह महीना जहां देश और दुनिया के लिए प्यार एवं भाईचारे का पैगाम लेकर आता है, वहीं यह हमें आत्म अनुशासन से जीवन जीने की प्रेरणा देता है.’

सीएम बघेल ने कहा है कि, ‘इस साल यह पाक महीना कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन की मुश्किल घड़ी में शुरू हो रही है.’ उन्होंने कहा है कि, ‘समस्त मानव जाति के लिए प्रेम, भाईचारे और इंसानियत का पैगाम लेकर आने वाले इस महीने में हम सब मिलकर देश-प्रदेश की खुशहाली की दुआ करें.’ मुख्यमंत्री ने कहा है कि, ‘रमजान का यह महीना प्यार, भाईचारा, रहमत और बरकत लेकर आए.’

उन्होंने अपील किया है कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सभी घर पर ही रहें और सुरक्षित रहें. संकट के इस समय में लॉकडाउन और फिजिकल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए रमजान के महीने की इबादतें भी अपने-अपने घर में ही करें.

error: Content is protected !!