सूरजपुर : जंगल में लकड़ी लेने गए दो ग्रामीणों को हाथियों ने कुचल कर मार डाला
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के बंशीपुर से लगे कोरंधा जंगल में हाथियों के हमले से दो ग्रामीणों की मौत हो गई। घटना से बंशीपुर, कोरंधा व आसपास के इलाके में भय का माहौल निर्मित हो गया है ।सोमवार की रात हुई घटना को लेकर अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि रात के अंधेरे में ग्रामीण हाथी विचरण क्षेत्र में क्यों गए थे। वन संरक्षक वन्य प्राणी के नेतृत्व में वन विभाग का अमला मौके पर पहुंच चुका है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
अंबिकापुर -बनारस मार्ग पर ग्राम बंशीपुर से लागे कोरंधा जंगल में नदी किनारे गांव के ही सीता राजवाड़े 50 वर्ष तथा रतन राजवाड़े 48 वर्ष की क्षत-विक्षत लाश मंगलवार सुबह लोगों ने देखी। प्रथम दृष्टया ही हाथियों द्वारा कुचल कर मार देने की पुष्टि होने पर वन व पुलिस विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई।
अंबिकापुर से वन संरक्षक वन्य प्राणी एसएस कवर के नेतृत्व में वन विभाग का अमला मौके पर पहुंच गया।प्रारंभिक पूछताछ में जो जानकारी निकल कर सामने आई है उसके मुताबिक सोमवार की रात कोरंधा के कुछ लोग लकड़ी लेने के लिए रात के अंधेरे में जंगल गए थे ।इस इलाके में हाथियों की मौजूदगी की जानकारी उन्हें नहीं थी।जंगल में नदी किनारे हाथियों का दल मौजूद था। अचानक सीता राजवाड़े और रतन राजवाड़े का सामना हाथियों से हो गया। हाथियों ने बुरी तरीके से कुचल कर दोनों को मार डाला। सीता राजवाड़े के धड़ का हिस्सा पूरी तरीके से कुचल दिया गया था।