April 2, 2025

अनोखी पहल : लोहरसी में ग्रामीणों ने बेटी पैदा होने की खुशी में किया पौधारोपण

janjgir
FacebookTwitterWhatsappInstagram

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चाम्पा जिले में लोहरसी के ग्रामीणों ने एक अनोखी पहल शुरू की हैं। यहाँ गाँव में अब बेटी पैदा होने पर पौधारोपण किया जाएगा। इसकी शुरुआत नवरात्र के पहले दिन एक लाड़ली बिटिया  के जन्म से किया गया हैं। वो कहते हैं न बेटे भाग्य से होते हैं, पर बेटियां सौभाग्य से होती हैं।  जरूरी नहीं रौशनी चिरागों से ही हो, बेटियां भी घर में उजाला करती हैं।  ये चंद लाइनें पामगढ़ ब्लॉक के लोहरसी गांव में जन्मी नवजात बेटी के लिए है, जिसके मां-बाप और गांव वालों ने एक अनोखी पहल की है।  इस लाडली के माता-पिता ने बेटी होने की खुशी में गांव में पौधरोपण किया है, जिससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश और मजबूत हो सके।  

लोहरसी गांव में नवरात्रि के पहले दिन जन्मी बेटी के खुशी पर गांव वालों ने आम का पौधा लगाया है। 
गांव वालों ने बताया कि पहले कोरोना वायरस के बचाव के लिए सावधानी बरती गई, इसके बाद गांव में आम का पौधा लगाया।  इस फैसले से गांव की सरपंच भी खुश हैं। 
 
नवजात बेटी के पिता ने बताया कि ‘गांव के सरपंच ने जो पहल किया है, वह सराहनीय है।  अब गांव में जितनी भी बेटी पैदा होंगी, हम लोग एक पौधा लगाएंगे।  जिससे गांव में फिर से पेड़ों की संख्या बढ़ेगी और पर्यावरण स्वच्छ होगा। 
 
 
 
 
गांव वालों के लिए आज दोहरी खुशी का दिन है।  एक तरफ चैत्र नवरात्र की शुरुआत हुई है तो दूसरी ओर गांव में लाडली ने जन्म लिया।  ऐसे में बेटी के जन्म पर वृक्ष लगाने की पहल को लोग शुभ मान रहे हैं।  गांव वालों की यह पहल काबिल-ए-तारीफ है। इसकी चर्चा आसपास के गाँव में भी खूब हो रही हैं। 
FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version