रायपुर।  दिल्ली रवाना होने से पहले रायपुर एयरपोर्ट पर एमपी के सियासी तूफान पर सीएम भूपेश बघेल ने एक बड़ा बयान दिया है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि बिल्ली के भाग से छींका नहीं फूटता, कांग्रेस से लोग शोर करते हुए जाते हैं, दुम दबा कर वापस आते हैं. सीएम बघेल ने शायराना अंदाज में कहा कि कुछ तो मज़बूरी रही होगी वरना कोई यूंही बेवफा नहीं होता।  कमलनाथ सरकारके जाने या बचने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी कमलनाथ का पत्ता खुलना बाकी है। मध्यप्रदेश से कांग्रेस कि विधायकों को छत्तीसगढ़ लाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जैसा आलाकमान का निर्देश होगा उसका पालन किया जाएगा।

सीएम भूपेश बघेल दिल्ली रवाना होने से पहले रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे. उन्होंने बताया कि उनका दिल्ली दौरा राज्यसभा के प्रत्याशियों के चयन को लकर है।

मध्‍य प्रदेश  में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ने के बाद कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ में भी हलचल तेज हो गई है।  एमपी के सियासी धमासान के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  दिल्ली रवाना हो गए हैं।  एमपी में ताजा राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए सीएम बघेल का दिल्ली दौरा काफी अहम माना जा रहा है. जानकारों की मानें तो सीएम बघेल आलाकमान से मध्य प्रदेश के ताजा हालातों पर चर्चा कर सकते हैं।  साथ ही माना जा रहा है कि सीएम बघेल राज्यसभा की खाली हो रही दो सीटों पर ही पार्टी के आला नेताओं से चर्चा कर सकते हैं।

मालूम हो कि छत्तीसगढ़ में राज्यसभा के लिए दो सीटें खाली हो रही हैं।  पहली सीट कांग्रेस  के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद मोतीलाल वोरा की खाली होगी।  तो वहीं बीजेपी से राज्यसभा सांसद रणविजय सिंह जूदेव  का भी कार्यकाल पूरा हो रहा है। वहीं राज्यसभा के लिए नामांकन की प्रक्रिया भी शुक्रवार से शुरू हो गई है।  यह प्रक्रिया 13 मार्च तक चलेगी।  मालूम हो कि यह दोनों ही सीटें कांग्रेस के खाते में जाएंगी, लेकिन कांग्रेस ने अभी तक नाम तय नहीं किया है।

छत्तीसगढ़ सहित देश,विदेश, राजनीति, अपराध, खेल, मनोरंजन, व्यापर, धर्म, लेख-आलेख सहित...