March 15, 2025

आधी रात तेज गर्जना के साथ हुई बारिश, आज भी बौछारें पड़ने की संभावना

13_03_2020-aandhi

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। आसमान में बादल छाए हुए हैं। आज और कल अनेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने और कुछ स्थानों पर ओले गिरने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। बिलासपुर शहर में गुरुवार को सुबह हुई बारिश के बाद देर रात दो बजे तेज गर्जना के साथ बूंदाबांदी होती रही। वहीं शुक्रवार को भी बादल छाने व बारिश की संभावना बनी हुई है।

मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक इन दिनों दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उत्तरी छत्तीसगढ़ के बीच सिस्टम बना है। इसका असर बिलासपुर शहर समेत संभाग के मौसम पर भी पड़ रहा है। इसी के चलते आसमान में बादल छाने के साथ ही बारिश भी हो रही है।

गुरुवार को भी इसी के चलते सुबह से ही तेज बारिश हुई। गुरूवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात छत्तीसगढ़ के अनेक हिस्सों में तेज अंधड़ के साथ बारिश हुई। आज सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं। रायपुर में दिन का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। आसमान में छाए बादलों के गरज-चमक के साथ बरसने की संभावना मौसम विज्ञान केंद्र ने जाहिर की है।

इधर, बिलासपुर में रात दो बजे तक तेज गर्जना होने लगी और तेज हवाओं के साथ बारिश भी हुई। अंधड़-बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। अनेक स्थानों पर पेड़ों के गिरने विद्युत व्यवस्था प्रभावित होने की खबर है।मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 14 मार्च तक सिस्टम के सक्रिय रहने और कहीं-कहीं पर बारिश होने के आसार हैं।

ऐसे में शुक्रवार को भी कुछ इसी तरह का हाल रहने की संभावना जाहिर की गई है। महासमुंद जिले में अनेक स्थानों पर पेड़ टूटकर सड़क में गिर जाने से आवागमन बाधित होने की खबरें हैं।

error: Content is protected !!