आयुष्मान भारत के डिप्टी CEO का PA कोरोना वायरस पॉजिटिव, दफ्तर किया गया सील
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली स्थित आयुष्मान भारत का दफ्तर सील कर दिया गया है। आयुष्मान भारत के एक कर्मचारी के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद यह दफ्तर सील किया गया है। इसके साथ ही दफ्तर के करीब 25 कर्मचारियों को भी क्वारंटाइन कर दिया गया है। आयुष्मान भारत का ये दफ्तर नई दिल्ली में कनॉट प्लेस में जीवन भारती बिल्डिंग में स्थित है जिसे 5 दिन पहले सील किया गया था। अब ये दफ्तर 24 अप्रैल को खोला जाएगा।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिल्ली में आयुष्मान भारत के डिप्टी सीईओ के पीए के कोरोना से संक्रमित पाए गए थे जिसके बाद दफ्तर को सील किया गया है। आपको बता दें आयुष्मान भारत नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के अंतर्गत आता है।
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना दुनिया का सबसे बड़ा स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम है। यह योजना पिछले साल 25 सितंबर को पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती से पूरे देश में लागू की गई। आयुष्मान भारत योजना में सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना के डेटाबेस में सूचीबद्ध प्रत्येक व्यक्ति स्वत: नामांकित हो जाएगा।
वहीं मुंबई में 53 मरीजों के कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर 14 दिन के लिए सेल्फ क्वारंटाइन हो गई हैं. बता दें किशोरी ने पत्रकारों के साथ मुलाकात की थी जिनमें से कुछ पत्रकार संक्रमित पाए गए हैं।
बता दें देश में संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 17656 हो गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,553 मामले आए और 36 लोगों की मौत हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 संक्रमण के चलते अभी तक 559 मौतें हुई हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 316 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. स्वस्थ्य होने वालों की कुल संख्या 2851 हो गई है. जबकि वर्तमान में कुल 14255 सक्रिय मामले हैं।
सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि कुछ शहरों में कोरोना की स्थिति गंभीर है. इनमें मध्य प्रदेश का इंदौर, महाराष्ट्र का मुंबई और पुणे, राजस्थान का जयपुर, पश्चिम बंगाल का कोलकाता, हावड़ा, मेदनीपुर पूर्व, 24 उत्तर परगना, दार्जीलिंग, कैलिम्पोंग और जलपाईगुड़ी शामिल हैं जहां वायरस का प्रभाव अन्य क्षेत्रों के हिसाब से ज्यादा है. देश के 55 जिले ऐसे हैं, जहां 14 दिन से कोई नया मरीज नहीं आया है।