April 10, 2025

उत्कृष्ट खिलाड़ी : आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि आगे बढ़ाई गई

123
FacebookTwitterWhatsappInstagram
रायपुर। उत्कृष्ट खिलाड़ी के लिए आवेदन करने वाले खिलाड़ियों के लिए राहत भरी खबर है. संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण ने आदेश जारी कर आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक बढ़ा दी है. इसके पहले 27 मार्च तक आवेदन जमा करना था। 
 

संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए शासन ने धारा 144 लगाई गई है. इसके मद्देनजर आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि धारा 144 हटने के बाद से आगामी पंद्रह दिवस के लिए याने 30 अप्रैल तक बढ़ाई जाती है। 

इसके अलावा कहा गया है कि आवेदक जिस जिले के निवासी है, उन जिलों में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के जिला कार्यालय में अथवा संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण रायपुर में निर्धारित प्रपत्र में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. इसके लिए विभाग की वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड किया जा सकता है। 
FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version