उम्र नहीं दिल बड़ा : उरला में मासूमों ने गुल्लक के पूरे पैसों को किया दान
रायपुर। छत्तीसगढ़ ही नहीं देश भर में लॉकडाउन में मंत्री, अधिकारी और आम जनता के साथ-साथ बच्चे भी अपना अहम योगदान दे रहे हैं। राजधानी रायपुर के उरला थाना क्षेत्र के रहने वाले 2 बच्चों ने भी अपने गुल्लक का पूरा पैसा दान दे दिया है। इन बच्चों में से एक बच्चे की उम्र 7 साल और दूसरे बच्चे की उम्र 4 साल है।
दोनों बच्चों ने उरला थाने आकर अपने गुल्लक में जमा पैसों को कोरोना संकट के समय जरूरतमंदों के लिए दान देने का आग्रह किया।
उरला के थाना प्रभारी ने बच्चों की भावनाओं को देखते हुए उनके पिता के साथ भेजकर गुल्लक में कुल 1450 रुपए का राशन मंगाकर गरीबों में दान करा दिया। बच्चों ने साबित किया कि अच्छा काम करने के लिए जेब और उम्र नहीं बल्कि दिल बड़ा होना चाहिए। बच्चों की इस दरियादिली की उरला सहित राजधानी में भी चर्चा हो रही हैं।