…और अब कृषि मंत्री रविंद्र चौबे भी होली मिलन समारोह में नहीं होंगे शामिल
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बाद अब कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने होली मिलन समारोह में शामिल नहीं होने का फैसला लिया है. कोरोना वायरस पर केंद्र सरकार की एडवाजरी के बाद मंत्री ने यह फैसला लिया है।
कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि केंद्र सरकार ने कोरोना के बचाव के लिए कुछ बिंदु जारी किया है, उसमें बड़ी सभा समागम और भीड़भाड़ के कार्यक्रमों से दूर रहने की नसीहत दिया गया है. मुख्यमंत्री ने पहल करते हुए इस बात की घोषणा की है कि इस वर्ष कहीं भी होली के कार्यक्रम में वह शामिल नहीं होंगे।
उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा लगता है केवल मुख्यमंत्री की बात नहीं है. हम लोग भी इसी प्रकार निर्णय ले रहे हैं कि इस साल कोरोना वायरस को देखते हुए होली जैसे भीड़भाड़ वाले कार्यक्रम से बचना चाहिए, इसलिए किसी भी होली के कार्यक्रम में हम लोग भी शामिल नहीं होंगे।