January 1, 2025

..और अब कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बिलासपुर में टीआई परिवेश तिवारी ने की सुरीली अपील

pari

बिलासपुर।  छत्तीसगढ़ की बिलासपुर पुलिस लोगों से लॉक डाउन का पालन कराने के लिए तरह तरह के तरीके  इजात कर रही हैं।  इसी कड़ी में  शहर के टीआई  परिवेश तिवारी द्वारा राजगीत अरपा पैरी के धार को मधुर स्वर देकर बहुत ही सुंदर तरीके से आम जनता से अपील की गई हैं। खेल,साहित्य और संगीत में रूचि रखने वाले युवा पुलिस अफसर के मधुर आवाज़ में  सतर्कता भरा यह संदेश और कोरोना से बचाव के लिए की गई अपील को लोगों में अच्छा प्रतिसाद मिल रहा हैं। इसका व्यापक असर भी देखा जा रहा हैं। बिलासपुर पुलिस ने इसे अपने ऑफिसियल फेसबुक पेज पर भी शेयर किया हैं। एक बार इस छतीसगढ़ी संगीत को आप भी जरूर सुने … 

error: Content is protected !!