December 25, 2024

…और अब जगदलपुर मेडिकल काॅलेज में भी होगी कोरोना सैम्पल की जांच

jdp-coro

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19) के सैम्पलों की जांच की सुविधा अब जगदलपुर मेडिकल काॅलेज में भी मुहैया करा दी गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशन पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस टेस्टिंग के लिए जगदलपुर के मेडिकल काॅलेज को सभी आवश्यक उपकरण, जांच किट और पीपीई किट आदि प्रदान कराया गया है।

अभी तक कोरोना के सैम्पलों की जांच की सुविधा राज्य में केवल एम्स रायपुर में ही थी अब जगदलपुर मेडिकल काॅलेज में भी कोरोना टेस्टिंग की सुविधा मुहैया होने से इस महामारी के संक्रमण को रोकने में काफी मदद मिलेगी। इसके साथ ही कोरोना के संदिग्ध और पाॅजिटिव मरीजों के लिए जगदलपुर मेडिकल कॉलेज और जिला चिकित्सालय में बेड और आई.सी.यू., वेंटिलेटर आदि की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई हैै।  

error: Content is protected !!