April 10, 2025

….और जब CM भूपेश बघेल अचानक पहुंचे बिलासपुर, अधिकारियों की ली बैठक

bhupesh-1
FacebookTwitterWhatsappInstagram

बिलासपुर।  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को अचानक निजी दौरे पर बिलासपुर पहुंचे।  सीएम भूपेश बघेल ने अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों के साथ वर्तमान हालात और लॉकडाउन को लेकर चर्चा की. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया। 


लॉकडाउन में कई ऐसे वर्ग हैं, जिन्हें बंद के दौरान बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसे देखते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सीएम के सामने इस विषय को रखा. सीएम ने लॉकडाउन में ढील देने और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए सुझाव और कार्ययोजना बनाने के लिए निर्देश दिए। 


बैठक में मौजूद पीसीसी उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने सीएम के दौरे की जानकारी देते हुए बताया कि भूपेश बघेल ने वर्तमान हालात की जानकारी ली है, साथ ही लॉकडाउन में धीरे-धीरे राहत देते हुए आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने पर भी सहमति दी है। 

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version