December 26, 2024

कटघोरा में बेवजह घूम रहे 10 लोगों पर मामला दर्ज, 7 पास जब्त, 4 को भेजा गया क्वॉरेंटाइन सेंटर

katghoro

कोरबा।  छत्तीसगढ़  के कोरबा जिलान्तर्गत कटघोरा में 28 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से जिले को रेड जोन और कटघोरा को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है।  इसके तहत प्रशासन ने लोगों से लॉकडाउन का पूरी तरह पालन कराने की कवायद तेज कर दी गई है।  साथ ही बेवजह घूमते पाए जाने वाले लोगों पर लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। 

कटघोरा में तहसीलदार रोहित सिंह और थाना प्रभारी रघुनंदन शर्मा ने रविवार को कटघोरा में 10 लोगों को धारा 144 का उल्लंघन करते पाए जाने पर कार्रवाई की है।  बता दें कि नगर में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद समझाइश देने के बावजूद भी बेवजह घूम रहे 4 लोगों को पसान में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेज दिया गया है। 

कटघोरा में खाद्य आपूर्ति को देखते हुए अनुविभागीय अधिकारी सूर्यकिरण तिवारी ने वालंटियर नियुक्त किए हैं, जिससे लोगों को घर पर खाद्य सामग्री पहुंचाई जा सके।  इसके लिए पास भी जारी कर दिया गया है, लेकिन कुछ वालंटियर काम नहीं कर रहे हैं. वहीं वे जारी किए गए पास से बेवजह घूम रहे हैं। 

कटघोरा तहसीलदार रोहित सिंह और थाना प्रभारी रघुनंदन शर्मा ने रविवार को ऐसे ही वालंटियरों पर कार्रवाई करते हुए लगभग 7 लोगों का पास जब्त कर लिया है. साथ ही सभी वालंटियरों को लॉकडाउन का पालन करने के लिए कहा है। 

error: Content is protected !!