December 23, 2024

कबीरधाम की महिलाओं ने प्राकृतिक चीजों से बनाया भोरमदेव हर्बल गुलाल

kabirdham

कबीरधाम।कबीरधाम जिले में इस बार सभी अधिकारी और कर्मचारी भोरमदेव हर्बल गुलाल से होली खेंलेगे। इस भोरमदेव हर्बल गुलाल को कबीरधाम जिले की महिला स्वसहायता समूह ने अलग-अलग आकर्षक रंगों में तैयार किया है। इस समूह ने आज कलेक्टर कार्यालय और जिला पंचायत कार्यालय में अपनी विक्रय के लिए भोरमदेव हर्बल गुलाल की दुकान भी लगाई है। कलेक्टर अवनीश कुमार शरण और जिला पंचायत सीईओ विजय दयाराम के ने नगद राशि भुगतान कर भोरमदेव हर्बल गुलाल की पैकेट खरीदा है। कलेक्टर ने जिले के सभी अधिकारी और कर्मचारियों को हर्बल गुलाल का बढ़ावा देते हुए गुलाल खरीदी के लिए कहा है। महिला स्व सहायता समूह की सदस्य मोगरा श्रीवास ने बताया कि आज एक दिन में 15 हजार रूपए का हर्बल गुलाल की बिक्री हुई है।

कबीरधाम जिले के विकासखण्ड बोड़ला के ग्राम राजानवागांव के जय गंगा मईया महिला स्व.सहायता समूह द्वारा होली त्योहार को देखते हुए हर्बल गुलाल तैयार किया गया है। यह गुलाल हल्दी, गेंदा, गुलाब, चुकून्दर, पालक, अनार जैसे प्राकृतिक पुष्प एवं फलों  के रस से बने है। यह पूर्णतः जैविक होने के साथ-साथ यह स्वास्थ्य और त्वाचा के लिए लाभकारी है। जय गंगा मईया समूह ने बताया कि इस गुलाल का स्वास्थ्य पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है और साथ में त्वचा को यह ठंडक प्रदान करता है।
केमीकल युक्त गुलालों के विपरित यह हर्बल गुलाल त्वचा एवं बालों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है और आंखो में जलन होने से बचाता है। विगत कई दिनों से समूह कि महिलाएं फूल आदि इकट्ठा कर इसे तैयार करने के कार्य मे लगी थी जो अब बाजार के लिए तैयार है। अलग-अलग आकर्षक रंगों में उपलब्ध हर्बल गुलाल 300 ग्राम के पैकेट में उपलब्ध है जिसमें 100-100 ग्राम के तीन अलग-अलग रंगों में उपलब्ध  हैं जिसमे लाल, पीला, हरा जैसे आकर्षक रंगों के हर्बल गुलाल समूह ने तैयार किया है। इस समुह ने एक दिन में 15 हजार के गुलाब बेच लिया है।

विगत कई दिनों से हर्बल गुलाल बनाने का काम किया जा रहा था जो अब अंतिम रूप में तैयार होकर जिले के 3 स्थानों में विक्रय के लिए उपलब्ध है। जिला पंचायत परिसर में, राजनांदगांव रोड स्थित सुमित बाजार एवं सरदार पटेल मैदान के क्राफ्ट मेंले मे विक्रय करने के लिए समूह की महिलाओ ने अपना स्टॉल लगाया है। ज्ञात हो कि जिले में पहली बार किसी समूह द्वारा हर्बल गुलाल बनाया गया है। जिला पंचायत एवं कलेक्ट्रेट में इस गुलाल को लोगों ने खुब पसंद किया और पहले दिन ही 15 हजार रूपए से अधिक कि बिक्री हो गयी है।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम विजय दयाराम के. ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के तहत समूह का गठन किया गया है। समूह द्वारा हर्बल गुलाल विभिन्न फूलों एवं फलो के रस से तैयार किया जा रहा है। इन फूल एवं फलों की आपूर्ति बाबा भोरमदेव के मंदिर एवं नवधा रामायण के आयोजनों में चढ़ने वाले फूलो से हो रहा जय मां गंगा मईया महिला स्व.सहायता समूह में 10 सदस्य कार्य कर रहे है और इन्होंने अब तक 150 किलो हर्बल गुलाल बना लिया है।
error: Content is protected !!