बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ की भाटापारा शहर पुलिस ने चिटफंड कंपनी जेएमआर के डायरेक्टर को मध्यप्रदेश के शाजापुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने भाटापारा सहित आस-पास के क्षेत्रों में लोगों से पैसा दुगना करने के नाम पर निवेश कराता था।
जेएमआर चिटफंड कंपनी ने 2011 से क्षेत्र में काम करना शुरू किया. 2015 में और अलग नाम से कंपनी तैयार कर ली थी। कंपनी में 3 हजार 1 सौ 11 निवेशकों ने निवेश किया था। 2019 में क्षेत्र के निवेशकों ने थाने में मामला दर्ज कराई थी। गिरफ्तार आरोपी का नाम रामदयाल चौहान है। 3 करोड़ 45 लाख का लोगों ने निवेश किया था. भाटापारा शहर टीआई महेश धुव ने प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया।