December 29, 2024

कर्नाटक : आसमान से पत्थर गिरने से हैरत में ग्रामीण

stone

बेंगलुरू।  जहां एक ओर पूरी दुनिया पर कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है , वहीं कर्नाटक के एक गांव में हालात कुछ और ही हैं. दरअसल यहां आसमान से एक अजीबोगरीब पत्थर आ गिरा। 

गौरतलब है कि यह मामला राज्य के चिक्काबल्लापुर जिले के बाहरी इलाके में स्थित श्रीरामपुरा गांव का है। वहीं मामले के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है, कि पत्थर आसमान से बहुत तेज गति से गिरा। 

इस पत्थर का वजन एक से दो किलो तक बताया जा रहा है. इसके साथ ही अजीबोगरीब दिखने वाले इस पत्थर को देखने बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ रही है। कुछ लोगों का कहना है कि यह उल्का है जो अंतरिक्ष से गिर गया।

ग्रामीणों ने परीक्षण के लिए पत्थर को खान और भूविज्ञान विभाग के पास जांच के लिए भेजने का फैसला किया है।

error: Content is protected !!