November 23, 2024

कवर्धा के जंगलों में देखा गया हाथियों का झुंड, वन विभाग में हड़कंप

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में पंडरिया पूर्व वन परिक्षेत्र के अंतर्गत कोदवा सर्कल के अजवाईनबाह बीट में लगभग 10 जंगली हाथियों का झुंड देखा गया है।  इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी है।  सूचना के बाद वन विभाग की टीम हाथियों को खदेड़ने में लगी है।

कवर्धा के जिला वन मंडल अधिकारी दिलराज प्रभाकर ने बताया कि, ‘यहा इलाका छत्तीसगढ़ का सीमावर्ती क्षेत्र है।  एक तरफ कान्हा नेशनल पार्क और दूसरी तरफ अचानकमार टाइगर रिजर्व को जोड़ने वाला कॉरिडोर है।  अनुमान लगाया जा रहा है कि यह जंगली हाथी खाने-पीने कि तलाश मे कवर्धा जिले के जंगल मे भटक कर आ गऐ होंगे।  हमें जैसे ही हाथियों के देखे जाने की सूचना मिली तो हमने तत्काल क्षेत्र रेंज ओफिसर के साथ टीम बनाकर रवाना कर दिया गया है।  वनकर्मी जंगली हाथियों को खदेडेंगे, ताकि वे जहां से आऐ हैं वहा लौट जाएं और गांव की तरफ न आएं।
error: Content is protected !!