कवर्धा।  कोरोना वायरस पर नियंत्रण और रोकथाम को लेकर कलेक्टर अवनीश शरण ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियों की बैठक बुलाई। इस बैठक में कोरोना वायरस कोविड -19 के संक्रमण से बचाव और स्वास्थ्य आपातकालीन स्थिति को नियंत्रण में रखने की दृष्टि से कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।  इसमें जिले के सभी प्रवेश सीमाओं को सील किया जाना है।

  वहीं सभी नगरीय निकाय क्षेत्र बोडला, पंडरिया, लोहारा, पिपरिया, पांडातराई को पूर्ण रूप से लॉकडाउन के निर्देश दिए गए हैं. 
बैठक में कलेक्टर ने सभी शासकीय और गैर शासकीय निर्माण कार्य को 31 मार्च तक रोकने के भी आदेश दिए हैं।  जिले के मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारे को बंद करने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने कहा कि ‘इन सभी धार्मिक प्रतिष्ठानों पर विधिवत रूप से पूजा-अर्चना होगी, लेकिन 4 से अधिक लोग एक साथ एक जगह पर नहीं रहने दिए जाएंगे. कोरोना वायरस के रोकथाम पर पूर्ण नियंत्रण के लिए जिले में धारा 144 भी लागाया गया है। 
इस दौरान उन्होंने लोगों को सुरक्षित रखने के लिए जिले की सभी सीमाओं को सील करने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने कहा कि ‘जनता को सुरक्षित रखने और उन्हें मूलभूत सुविधा देने के लिए दैनिक जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण संस्थाओं को खोले रखने को कहा है’. साथ ही उन्होंने कहा कि ‘कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार के प्रयासों के तहत कबीरधाम जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग और सतर्क है’.

साथ ही जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश तिवारी ने आग्रह करते हुए कहा कि ‘जिले में आने वाले देश, विदेश और अन्य प्रांतों से भ्रमण कर आने वाले लोगों के बारे में छुपाने की आवश्यकता नहीं हैं।  ऐसे यात्री जो इस जिले में निवासरत हैं, जो हॉल ही में भ्रमण करके आए हैं।  उन्हें सर्दी, खासी, जुकाम और बुखार है, तो तत्काल टो फ्री नंबर 104 पर या जिला सर्वेलेंस ईकाई 07741.232078, मोबाइल नंबर 9993491300 पर डायल कर जानकारी देने की अपील की।  साथ ही उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स उनके घर पहुंचकर इलाज करने की व्यवस्था बनाई गई है।  साथ ही उन्होंने कहा कि लोग अपने आपको कम से कम 14 दिनों तक सुरक्षित रखें. सार्वजनिक स्थलों पर आने-जाने से बचें। 

छत्तीसगढ़ सहित देश,विदेश, राजनीति, अपराध, खेल, मनोरंजन, व्यापर, धर्म, लेख-आलेख सहित...