November 26, 2024

कवर्धा : लॉकडाउन में बॉयसन की चहलकदमी , दनिया गांव में घुस आया

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में भोरमदेव अभ्यारण से भटक कर आबादी वाले क्षेत्रों में बायसन के घुसने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।  ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी।  इसके बाद वन विभाग की टिम मौके पर पहुंच कर बायसन को जंगल की ओर भेजने की कवायद कर रही है। वन अमला इन दोनों बायसनों को जंगल के किनारे तक खदेढ़ आया हैं। बायसन की चहलकदमी का एक फोटो भी कवर्धा कलेक्टर अवनीश शरन ने ट्विटर हेंडल के जरिये ट्वीट किया हैं।
जिले के जंगल से भटक कर बायसन ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच गया है।  खास बात यह है कि बायसन जंगल से लगभग 20 किलोमीटर का सफर कर दनिया गांव तक पहुंच गया, लेकिन इस बीच किसी की नज़र इस पर पड़ी, दनिया गांव के लोग बायसन को देखकर घबरा गए और हल्ला मचाना शुरू कर दिया।  जिससे वह डर से गांव में ही इधर-उधर भागने लगा।  बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीण बायसन को गांव से भगाने में कामयाब तो हो गए, लेकिन वह नाला पार कर दूसरे गांव की ओर चला गया।
ग्रामीणों ने लोहारा परिक्षेत्र के वन विभाग को मामले की सूचना दी, जिसके बाद तत्काल वन विभाग की टीम गांव पहुंची।  टीम की मदद से ग्रामीणों द्वारा बायसन को घेर कर जंगल की ओर खदेड़ा जा रहा है।  वन विभाग की मानें तो बायसन भोरमदेव अभ्यारण्य से भटककर रहवासी क्षेत्रों तक पहुंच गया था।  लॉकडाउन के कारण किसी की नजर उसपर नहीं पड़ी।  साथ ही उसे खेतों में खाने के लिए चारा मिलते देख आगे बढ़ता गया।
error: Content is protected !!
Exit mobile version