March 29, 2025

कश्मीर : एनकाउंटर में 3 आतंकियों को मार गिराया, कुलगाम में मुठभेड़ जारी

jammu
FacebookTwitterWhatsappInstagram

जम्मू-कश्मीर।   कुलगाम सेक्टर में  भारतीय सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ की खबर है। जानकारी के मुताबि​क सुरक्षाबलों ने अभी तक 3 आतंकियों को मार गिराया है। जबकि अभी कई आतंकी एक घर में छिपे हुए हैं और मुठभेड़ जारी है। कयास लगाए जा रहे हैं घर में अभी भी दो से तीन आतंकी हो सकते हैं। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ वाले पूरे मनगोरी इलाके को घेर रखा है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों को कुलगाम के हरमंद गुरी गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी करते हुए आतंकियों की तलाश शुरू की। इसी बीच मनगोरी इलाके के एक घर में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों को देखते हुए फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की। काफी देर चली मुठभेड़ के बाद तीन आतंकियों को मार गिराया गया है। लेकिन मुठभेड़ अभी भी जारी है। संभवतः 2 से 3 आतंकी अभी भी घर में छिपे हुए हैं और लगातार फायरिंग कर रहे हैं।

अभी तक की जानकारी के मुताबिक मनगोरी इलाके में अभी भी कुछ आतंकी छुपे हुए हैं और लगातार फायरिंग कर रहे हैं। सेना के सूत्रों के मुता​बिक अभी भी घर में दो से तीन आतंकी छिपे हो सकते हैं क्योंकि फायरिंग लगातार जारी है। फिलहाल सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।

बता दें कि इससे पहले पुलिस ने ट्वीट किया था कि 3 आतंकवादी भी फायरिंग कर रहे हैं। पुलिस ने कहा कि ये आतंकवादियों का वही समूह है जिसने पिछले दिनों 3 आम नागरिकों की हत्या की थी।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version