December 24, 2024

कांकेर : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो युवकों की मौत

kanker-1

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर में रविवार रात जिले में तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई।  मामला कोरर थाना क्षेत्र के तेलावट गांव का है।

बताया जा रहा है कि दोनों युवक देर रात बारिश के बीच मछली पकड़ने तालाब गए हुए थे, इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दोनों उसकी चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।  मामले की जानकारी होने पर सोमवार सुबह कोरर थाना से टीम मौके पर भेजी गई है।

लॉकडाउन के चलते लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है, लेकिन लोग अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं।

error: Content is protected !!