April 4, 2025

कांकेर : जवानों ने नक्सली साजिश को किया नाकाम, 5-5 किलो के दो IED बरामद

id
FacebookTwitterWhatsappInstagram
कांकेर।  छत्तीसगढ़ के कांकेर जिलें में परतापुर थानाक्षेत्र से जवानों ने फिर 5-5 किलो की दो आइईडी बरामद की है। एक तरफ पूरा देश कोरोना के कहर से जूझ रहा है और दूसरी तरफ नक्सली अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।    तीन दिन पहले भी इसी जगह से दो आइईडी बरामद की गई थी।  जिसे महला बीएसएफ कैम्प के जवानों ने ब्लास्ट कर निष्क्रिय कर दिया था। 
 
नक्सली इस इलाके में लगातार बीएसएफ जवानों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से आइईडी प्लांट कर रहे हैं।  इसी महीने नक्सलियों के साथ जवानों की मुठभेड़ भी हुई थी इस दौरान नक्सलियों ने 8 आइईडी ब्लास्ट किया था और 4 आइईडी बरामद की गई थी।  बीते 5 दिनों में 4 आइईडी और बरामद की जा चुकी है। 
 
नक्सलियो ने आइईडी को रिमोट कंट्रोल से जोड़ रखा था और जवानों को निशाना बनाने की तैयरी में थे, लेकिन जवानों के सूझबूझ ने नक्सलियों की साजिश को नाकाम कर दिया है।  जवानों ने नक्सलियों के रिमोट कंट्रोल को भी बरामद कर लिया है। 
FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version