किसानों को धान के अंतर की राशि किस्तों में दी जाएंगी, 350 रु. प्रति क्विंटल की पहली क़िस्त अप्रैल से
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार राजीव किसान न्याय योजना के तहत किसानों को धान के अंतर की राशि 2 किस्तों में देगी। किसानों को प्रति क्विंटल 685 रुपए दिए जाने हैं। इसमें 350 रुपए की पहली किस्त 3 अप्रैल से किसानों के खाते में जाना शुरू हो जाएगी। जबकि दूसरी किस्त का भुगतान जुलाई में किया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों को अंतर की राशि देने की इस योजना की बजट में घोषणा की थी। भूपेश बघेल का कहना हैं की सरकार की यह सोच है कि दो किस्त में राशि देने से किसानों को फायदा होगा। पहली किस्त अभी और दूसरी किस्त गर्मी में देने से खेती-किसानी में मदद मिलेगी।
प्रदेश सरकार ने किसानों से 25 सौ रुपए प्रतिक्विंटल की दर से धान खरीदी की है। हालांकि केन्द्र सरकार के विरोध के बाद प्रदेश सरकार ने अभी केन्द्र द्वारा घोषित दर पर ही धान की खरीदी की है। इसके अंतर की राशि 685 रुपए का भुगतान सरकार ने दो किश्तों में देने का फैसला लिया है। राज्य सरकार द्वारा 1 दिसंबर से 20 फरवरी तक प्रदेश के 18 लाख 45 हजार किसानों से कुल 82 लाख 80 हजार मीट्रिक टन धान की खरीदी गई है।
इसके लिए किसानों को 1815 और 1835 रुपए प्रतिक्विंटल के हिसाब से कुल 15 हजार करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है। चूंकि राज्य सरकार ने किसानों को धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल 25 सौ रुपए देने की घोषणा की है। इसलिए सरकार ने बजट में इसकी घोषणा की है। राजीव किसान न्याय योजना के तहत सरकार ने बजट में 5 हजार एक सौ करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। यह लगातार दूसरा साल है जब सरकार ने किसानों से 25 सौ रुपए में धान खरीदा है। कांग्रेस ने साल 2018 के विस चुनाव के लिए अपने घोषणा पत्र में इसका वादा किया था।