December 25, 2024

कोरबा: जंगल से भटक कर बीरतराई गांव में पहुंचा बारहसिंगा

korba-baarhsingha

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बड़े घने जंगल हैं।  ऐसे में कभी-कभी भटककर जंगली जानवर रहवासी इलाकों में पहुंच जाते हैं।  ऐसे ही एक बारहसिंगा बीरतराई गांव में घुस आया था।  हालांकि ग्रामीणों के बीच खुद को असहज पाकर बारहसिंगा जल्द ही उछल कूद करते हुए जंगल की ओर वापस लौट गया।

बता दें कि गांव के एक ग्रामीण के घर में बारहसिंगा घुस गया था।  कुछ देर तक बारहसिंगा अंदर ही बैठा हुआ था।  जिसके बाद वह जंगल की ओर लौट गया। करतला ब्लॉक के गांव बीरतराई में बुधवार की सुबह बारहसिंगा देखा गया।  जिसके बाद वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची।  बीरतराई गांव जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मां मड़वारानी मंदिर के समीप है।  मड़वारानी पहाड़ के इर्द गिर्द कई बार ऐसे जंगली जानवर देखे गए हैं।  इस ओर घना जंगल भी है।  जहां इस तरह के दुर्लभ जानवर भी विचरण करते हैं।  बुधवार को बारहसिंगा के गांव में घुस आने से कुछ ग्रामीण इसे पकड़ने का भी प्रयास किया, लेकिन बारहसिंगा की फूर्ती के आगे वे असफल रहे।

error: Content is protected !!