कोरबा : दो ट्रेलरों की जबरदस्त भिड़ंत से लगी भीषण आग, हेल्पर की जिंदा जलने से मौत
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के पाली थाना अंतर्गत बांधाखार गांव में रविवार सुबह करीब 8:30 बजे दो ट्रेलरों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। ट्रेलरों के आपस में भिड़ते ही भीषण आग लग गई और देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया। जिससे एक हेल्फर की जिंदा जलने से मौत हो गई. जबकि दूसरे वाहन का चालक गंभीर रूप से झुलस गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के मुताबिक रायपुर पासिंग की खाली ट्रेलर क्र. CG 04 FB 4577 और कोरबा पासिंग की कोयला लोड़ ट्रेलर क्र. CG 12 AU 2595 की आपस में जबरदस्त भिडंत हुई है. जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय कोरबा निवासी ड्राइवर अस्वनी अपने घर में मौजूद था और हेल्फर मृतक संतोष दास वाहन चला रहा था. यही हादसे की वजह हो सकती है. रायपुर निवासी गंभीर रूप से झुलसे ड्राइवर को निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज जारी है.
घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई, लेकिन 2 किलोमीटर दूर होने के बावजूद भी उसे आने में कई घंटे लग गए. फायर ब्रिगेड की गाड़ी के समय पर नहीं पहुंचने से डायल 112 वाहन को सूचना दी गई, जो कि उससे पहले ही मौके पर पहुंच गई. जब तक फायर की गाड़ी मौके पर पहुंचती, वाहन में आग की लपटे बहुत तेज हो चुकी थी. हालांकि ब्रिगेड की मदद से ही बाद में आग पर काबू पाया गया.