January 1, 2025

कोरबा में कोरोना से बचाने सड़क पर उतरा ‘यमराज’, लोगों से की घरों में रहने की अपील

yamraj

कोरबा। छत्तीसगढ़ में ज्यादातर जगहों में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस अलग-अलग तरीके से जागरूकता अभियान चला रही है।  कभी पुलिस लोगों को राखी बांधते तो कभी लोगों पर पर्ची चिपकाते नजर आ रही है।  कोरबा पुलिस ने अब लोगों को घर में भेजने के लिए ‘यमराज’ को सड़क को उतार दिया है।  यमराज के वेश में युवक सड़क पर बेवजह घूमने वालों को घर में रहने की नसीहत दे रहा है। 
बड़े ही अनोखे अंदाज में रामपुर पुलिस प्रभारी राजेंश चंद्रवंशी वाहन में यमराज के चित्रगुप्त बने हैं।  यमराज के वेश में मौजूद युवक भीड़ वाली जगहों, जैसे बैंक और बाजार में जाकर लोगों को सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने की सलाह दे रहा है।  यमराज के रूप में कोरबा पुलिस ने बड़ा मैसेज देने की कोशिश की है। 
नकली यमराज लोगों को यह बता रहा है कि, अगर लोग इसी तरह बेवजह घरों से बाहर निकलते रहे और लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं किया तो वो दिन दूर नहीं, जब असली यमराज आपके पास आ जाएगा। 

error: Content is protected !!