March 16, 2025

कोरबा : हसदेव नदी में कोयला खुदाई के दौरान ढहा खदान, दो लोगों की दबने से मौत

korba

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के हसदेव नदी में कोयला खुदाई के दौरान खदान ढहने से आज दो लोगों की दबकर मौत हो गई है।  बाकी लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक दोनों दम तोड़ चुके थे। 

जानकारी के अनुसार बस्ती निवासी 22 वर्षीय शिवलाल मांझी और 35 वर्षीय लक्ष्मण श्रीवास बुधवार की सुबह हसदेव नदी में कोयला खुदाई करने निकले थे।  खुदाई के समय अचानक खदान ढह गया और दोनों नीचे दब गए।  कुछ देर बाद लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। 

घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से कोयले में दबे दोनों के शव बाहर निकाला।  पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

हादसे के बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है।  लॉकडाउन की वजह से मजदूरों की कमाई का जरिया बंद हो गया था।  मजदूरों के लिए काम फिर से शुरु होने पर दोबारा काम चालू है।  यही वजह है कि ये दोनों भी कोयला खुदाई करने के लिए गए थे।  इसी दौरान यह हादसा हो गया और दोनों की मौत हो गई। 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!