कोरोना अलर्ट : कांकेर का राज महल पैलेस आम नागरिकों के लिए बंद
कांकेर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में कोरोना वायरस का मरीज मिलने के बाद कांकेर में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है, जिले भर में धारा 144 लागू कर दी गई है. वहीं राज महल के दरवाजे भी अब आम जनता के लिए बन्द कर दिए गए हैं. गर्मियों में भारी संख्या में यहां अमेरिका और यूरोप से आने वाले सैलानियों की बुकिंग भी रद्द कर दी गई है. आवश्यक कार्य से राज महल आने वालों को भी बिना साबुन से हाथ धोए अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा, इसके लिए सारे इंतजाम भी मुख्य द्वार पर किए गए हैं।
कोरोना वायरस ने पूरे विश्व मे दहशत मचा रखी है। छत्तीसगढ़ में गुरुवार को ही कोरोना वायरस का पहला पॉजीटिव केस सामने आया था। कांकेर के राज पैलेस में इन दिनों बड़ी संख्या में विदेशी सैलानियों का ग्रुप पहुंचता है। अभी भी इटली और फ्रांस के ग्रुप की बुकिंग राज पैलेस में थी, जिसे अब रद्द कर दिया गया है. राजकुमार सूर्य प्रताप देव ने बताया कि जिस तरह के हालात पूरे विश्व मे बने हुए है, उसको लेकर उन्होंने यह फैसला किया है कि राज महल के हालात के सुधार होने तक बंद कर दिया जाए।
राजकुमार सूर्य प्रताप देव ने शहरवासियों से भी सतर्कता बरतने की अपील की है. बड़े आयोजन न करने, एक-दूसरे से हाथ न मिलाने, कोरोना वायरस को लेकर जारी किए गए निर्देश के पालन करने की अपील की है। विदेशी सैलानियों की बुकिंग कैंसिल करने के विषय मे सूर्य प्रताप देव ने कहा कि शहरवसियों की सुरक्षा पहला कर्तव्य है, जिन देशों में कोरोना का ज्यादा कहर है, उन देशों के लोगों की ही अभी बुकिंग थी, इसलिए सभी बुकिंग रद्द कर दी गई है।