December 26, 2024

कोरोना इफेक्ट : आज जिसकी शादी होनी थी, वह पुलिस अफसर ड्यूटी पर तैनात…कहा- ‘मेरा फर्ज कि मैं सेवा दूं’

gariyaband

गरियाबंद।  छत्तीसगढ़ ही नहीं पुरे देश में कोरोना के चलते सन्नाटा पसरा है।  लॉकडाउन के कारण कई समारोह स्थगित हो गए हैं।  वहीं जिला मुख्यालय के एसडीओपी संजय ध्रुव की शुक्रवार को दुर्ग में शादी होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए यह शादी रोक दी गई है।  लॉकडाउन के चलते दोनों परिवारों ने बैठक में आपसी सहमती से निर्णय लिया और कोरोना के खतरे को देखते हुए शादी पोस्टपोन कर दी।

सूबे के चंपारण के रहने वाले एसडीओपी संजय ध्रुव 3 साल से गरियाबंद जिले में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।  उनकी शादी दुर्ग में तय हुई थी, दोनों परिवारों ने शादी की पूरी तैयारियां कर ली थी।  कार्ड भी बंट गए थे, शादी के लिए एसडीओपी ने उच्च अधिकारियों से छुट्टी ली और छुट्टी पर चले भी गए थे।

इसी दौरान कोरोनाा वायरस का प्रकोप फैला और शासन-प्रशासन ने लॉकडाउन कर दिया।  जिसके बाद वर-वधू दोनों पक्ष के रिश्तेदारों ने फोन पर कॉन्फ्रेंस कॉल कर सबसे राय जानी और आखिर में शादी को कोरोना वायरस का खतरा खत्म होते तक के लिए पोस्टपोन कर दिया।
खास बात यह कि शादी टल जाने का एसडीओपी संजय ध्रुव को जरा भी मलाल नहीं है।  उनका कहना है कि ‘ऐसे समय में गरियाबंद क्षेत्र को उनकी जरूरत थी और वे अपनी ड्यूटी करते हुए ज्यादा संतुष्ट हैं।
 उन्होंने बताया कि शादी पोस्टपोन होते ही तत्काल उन्होंने छुट्टी भी कैंसिल करा दी और आज जब उनकी बारात जानी थी और शादी होनी थी, तो वह फिंगेश्वर क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात रहे।
 उनका कहना है कि ‘अपने कर्तव्य पर आज दिन भर मेरा ध्यान रहा, हां परिवार वाले जरूर इसे लेकर दुखी हैं मगर मेरा ध्यान समर्पित होकर काम पर रहा। किसी अफसर की शादी टलने का यह  मामला हैं। इससे पहले रायपुर में एक डिप्टी कलेक्टर भी अपनी शादी टाल चुकी हैं।
error: Content is protected !!