March 29, 2025

कोरोना इफेक्ट : बिलासपुर सेंट्रल यूनिवर्सिटी भी 31 तक बंद, हॉस्टल को तत्काल छोड़ने का आदेश

13_03_2020-ggu
FacebookTwitterWhatsappInstagram
बिलासपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी 31 मार्च तक अवकाश घोषित कर दिया है। विश्वविद्यालय के भीतर हॉस्टल में रहने वाले करीब 12 सौ छात्र छात्राओं को तत्काल हॉस्टल छोड़ने का आदेश दिया है। मीडिया सेल प्रभारी प्रोफेसर प्रतिभा जे मिश्रा ने बताया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और राज्य सरकार के आदेश को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया है। विश्वविद्यालय ने इसके पहले छात्र परिषद शपथ ग्रहण समारोह और ओरियंटेशन प्रोग्राम को स्थगित कर दिया था।
बता दें कि बिलासपुर स्थित गुरू घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी राज्य की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी है। इस यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहने वाले बहुत से छात्र बाहरी राज्यों से आकर यहां पढ़ाई कर रहे हैं। होली की छुट्टी के बाद अन्य राज्यों से वापस लौटे कुछ छात्रों में सर्दी-जुकाम के लक्षण भी दिखे, जिन्हें अस्पताल में जांच के बाद सामान्य बताया गया है। राज्य सरकार के शैक्षणिक संस्थाओं में छुट्टी के आदेश और यूजीसी की गाईड लाइन मिलने के बाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में भी छुट्टी की घोषणा की गई है।
कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप को देखते हुए छत्तीसगढ़ में ऐहतियातन सभी स्कूल और कॉलेज भी 13 मार्च से 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव ने गुस्र्वार को परिपत्र जारी किया था। राज्य में अब तक करीब 50 बीमारी के संदिग्धों की जांच की जा चुकी है और कोई भी पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया। सरकार लगातार वायरस के खतरे को देखते हुए अलर्ट है। राज्य में एयरपोर्ट और रेल्वे स्टेशनों पर जांच के साथ सतर्कता बरती जा रही है। राज्य सरकार ने विधानसभा की बैठक को भी आगामी 25 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। बैठक 16 मार्च से होनी थी।
FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version