December 27, 2024

कोरोना का कहर : आंगनबाड़ी भी 31 मार्च तक रहेंगे बंद,रेडी टू ईट का वितरण जारी रहेगा

25018322D02E83B76934930F310D5F0B-1-1

रायपुर। कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने सभी आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को 31 मार्च तक के लिए तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है. इस संबंध में सभी कलेक्टर्स को आदेश जारी कर दिया गया है।

महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने इस संबंध में शुक्रवार को तमाम जिला कलेक्टरों के साथ महिला एवं बाल विकास संचालनालय के आयुक्त को आदेश जारी किया है. इसमें आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी को तत्काल प्रभाव से बंद करने के साथ त्योहार और पोषण अभियान के तहत पोषण पखवाड़ा के कार्यक्रमों को आगामी आदेश तक स्थगित करने का आदेश दिया है. ध्यान देने वाली बात यह है कि इस अवधि में हितग्राहियों को रेडी टू ईट का वितरण जारी रहेगा।
error: Content is protected !!