December 25, 2024

कोरोना का जानवरों पर हमला : न्यूयॉर्क में अब 2 बिल्लियां मिली संक्रमित

cat

न्यूयॉर्क। अमेरिका में पालतू पशुओं के संक्रमित होने का पहला मामला सामने आया है।  न्यूयॉर्क में दो पालतू बिल्लियां कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गयी हैं। अमेरिका के कृषि विभाग और संघीय रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्रों  ने बताया कि बिल्लियों को सांस लेने में हल्की परेशानी देखी गयी जिसके बाद टेस्ट में वो संक्रमित पाई गई।  उनका कहना है कि वो जल्द ही ठीक हो जाएंगी।  अधिकारियों ने कहा, बिल्लियां या तो घर वालों से या फिर पड़ोस में रहने वालों में से किसी से संक्रमित हुई हैं। 

ब्रोंक्स चिड़ियाघर में कुछ बाघों और शेरों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद अब दुनियाभर में पशुओं में वायरस के पुष्ट मामलों की संख्या में मामूली वृद्धि हुई है. अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक ऐसा लगता है कि कुछ पशुओं को मनुष्यों से संक्रमण हुआ होगा, लेकिन इस बात का कोई संकेत नहीं है कि पशुओं से मनुष्य संक्रमित हो रहे हैं। 

इससे पहले न्यूयार्क के एक चिड़ियाघर में एक ऐसा मामला सामने आया था जिसमें एक बाघिन के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।  सीडीसी के अनुसार, ब्रॉन्क्स चिड़ियाघर में रखी गई एक मादा बाघिन में कोरोनो वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया था।  सीडीसी अधिकारी केसी बॉर्टन बेहरावेश ने कहा, हम चाहते हैं कि लोग घबराएं नहीं. लोग पालतू पशुओं से डरे नहीं या उनकी जांच के लिए न उमड़ पड़ें. उन्होंने कहा, इस बात का अभी कोई प्रमाण नहीं मिला है कि पालतू पशु लोगों में बीमारी फैला रहे हैं। 
बता दें कि न्यूयॉर्क में 141235 कोरोना संक्रमण के मामले हैं. जबकि अकेले न्यूयॉर्क में ही कोरोना के चलते 15302 लोगों की मौत हो चुकी है।  अमेरिका में अभी तक कुल 46 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में अभी तक 8,48,994 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। 

वहीं अगर पूरी दुनिया की बात करें तो कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2636989 पहुंच गई है, जबकि इस वायरस की वजह से 184186 लोगों की मौत हो चुकी है।  भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 21370 हो गई है, जबकि इस वायरस से भारत में 681 लोगो की मौत हो चुकी है। 

error: Content is protected !!