November 24, 2024

कोरोना : डोंगरगढ़ में मेले पर रोक,पूजा अर्चना परंपरागत तरीके से चलेगी

रायपुर।  विश्वभर में जानलेवा बन चुके नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) का असर छत्तीसगढ़  में भी देखने को मिल रहा है. कोरोना वायरस से प्रदेश की जनता को सुरक्षित रखने के लिए राज्य सरकार ऐतिहातन कई निर्णय ले रही है.  डोंगरगढ़ के प्रसिद्ध नवरात्रि मेले को भी रद्द करने का निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है।

 इसके पहले भी  15 मार्च से 31 मार्च तक प्रदेश के सभी सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स को बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं. इसके अलावा प्रदेश में प्रमुख पिकनिक स्पॉट जंगल सफारी, नंदनवन, कानन पेंडारी में भी 31 मार्च तक आम जनों के ​जाने पर रोक लगा दी गई है. इसे सख्ती से पालन के निर्देश दिए गए हैं। 

मां बम्लेश्वरी ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष नारायण अग्रवाल ने बताया कि ऐसा पहली बार है, जब सरकार ने मेले को रद्द करने का लिर्णय लिया है. मां बम्लेश्वरी मंदिर प्रांगण में हर साल नवरात्र में नगर परिषद द्वारा ये मेला लगाया जाता था. इस बार 25 मार्च से मेला शुरू होना वाला था, लेकिन कोरोना से बचाव के तहत सरकार ने इसे रद्द कर दिया है. हालांकि मंदिर में पूजा अर्चना परंपरागत तरीके से ही जारी रहेगी। 

error: Content is protected !!