April 6, 2025

कोरोना के इलाज के बारे में फेक न्यूज़ फैलाई तो लगेगा 4 लाख का जुर्माना

Fake news
FacebookTwitterWhatsappInstagram

अबू धाबी।  यूनाइटेड अरब अमीरात कोरोना संक्रमण और उसके इलाज के बारे में फैलाई जा रही ‘फेक न्यूज़’ के बारे काफी गंभीर है. ईरान में ऐसा ही एक फेक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और 800 से ज्यादा लोगों की इंडस्ट्रियल अल्कोहल पीने से मौत हो गयी थी. UAE की सरकार ने ऐलान किया है कि ऐसी अफवाह फैलाने वालों पर 20,000 दिरहम करीब 4 लाख 16 हज़ार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। 

अल जजीरा में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक UAE की हेल्थ मिनिस्ट्री ने एक आदेश जारी कर कहा है कि सिर्फ सरकारी संस्थान ही कोरोना वायरस के बारे में जानकारी देने के लिए जिम्मेदार हैं. सोशल मीडिया या किसी अन्य माध्यम से अगर कोई व्यक्ति या संस्था कोरोना के बारे में गलत जानकारी फैलाती पाई जाती है तो कड़ी कार्रवाई होगी और भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा। 
UAE की सरकारी मीडिया ने रविवार को जानकारी दी कि किसी भी व्यक्ति या संस्था के लिए कोरोना या उसके इलाज से संबंधित कोई भी जानकारी पब्लिश, री-पब्लिश या सर्क्युलेट करना पूरी तरह प्रतिबंधित है।  अगर ऐसी कोई जानकारी दी जा रही है और वो गलत या भ्रामक निकलती है तो इसके बुरे अंजाम होंगे. प्रिंट, ऑडियो-विजुअल, वेबसाइट या फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स या फिर कोई भी अन्य पब्लिकेशन या सर्कुलेशन इस पाबंदी के अंदर आएंगे।

सरकार ने स्पष्ट कहा है कि ये नियम पत्रकारों और सोशल मीडिया पर मौजूद मशहूर लोगों के लिए भी लागू होता है. UAE सरकार के मुताबिक बीते कई दिनों से सोशल मीडिया और कई चैनल्स के जरिए इस तरह की भ्रामक बातें फैलाईं जा रहीं हैं, इन पर कार्रवाई के आदेश दे दिए गए हैं. UAE में अभी तक कोरोना संक्रमण के 6,781 केस सामने आ चुके हैं जबकि 41 ओगों की मौत हो गयी है. सिर्फ रविवार को ही यहां 500 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. देश में फिलहाल लॉकडाउन लागू किया गया है। 

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version