December 22, 2024

कोरोना के खिलाफ जंग लड़ेंगे एसडीआरएफ के जवान, 40 वॉलंटियर्स को मिली ट्रेनिंग

sarguja

सरगुजा।  छत्तीसगढ़ के सरगुजा में कोरोना के खिलाफ जंग में अब एसडीआरएफ के जवान भी पुलिस और स्वास्थ्यकर्मियों का साथ देंगे। स्वास्थ्य विभाग ने एसडीआरएफ के जवानों को ट्रेनिंग दी है।

 कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है।  इस दौरान शहरी क्षेत्र के लोगों को नियमों का पालन कराने पुलिस विभाग के साथ एनएसएस की टीम महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। एनएसएस के बाद अब एसडीआरएफ की टीम भी शहर में कोरोना के खिलाफ जंग में प्रशासन का साथ देगी. आज स्वास्थ्य विभाग ने डीसी रोड स्थित हेडक्वार्टर में 40 जवानों को प्रशिक्षण दिया और उन्हें सेनेटाइजेशन की प्रक्रिया की जानकारी दी।
ड्यूटी के दौरान उन्हें अपने हाइजीन का ख्याल रखने के लिए भी हाथ धोने की प्रक्रिया, मास्क के प्रयोग और अन्य सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी दी गई। अब एसडीआरएफ के जवान भी कोविड-19 के खिलाफ अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
error: Content is protected !!