April 1, 2025

कोरोना : जापान कल घोषित कर देगा आपातकाल, देगा एक खरब डॉलर का प्रोत्साहन पैकेज

shinzo_abe
FacebookTwitterWhatsappInstagram

टोक्यो। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने सोमवार को कहा कि सरकार ने आपातकाल की स्थिति घोषित करने की योजना बनाई है। टोक्यो और अन्य जगहों पर नए कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए 1 खरब डॉलर मूल्य के प्रोत्साहन पैकेज का प्रस्ताव किया है। शिंजो आबे ने संवाददाताओं से कहा- हम सलाहकार पैनल की राय सुनने के बाद कल तक आपातकाल की स्थिति घोषित करने की उम्मीद करते हैं।

हम वर्तमान में टोक्यो और ओसाका जैसे शहरी क्षेत्रों में नए संक्रमण के मामलों में तेजी से होता इजाफा देख रहे हैं। आबे ने कहा कि यह देखते हुए कि चिकित्सा संस्थान एक गंभीर स्थिति का सामना कर रहे हैं, मुझे राय मिली है कि सरकार को आपातकाल की स्थिति की घोषणा करने के लिए तैयार रहना चाहिए। अब जापान आपातकाल के मुहाने पर आ खड़ा हुआ है।
जापान 73 देशों से आने वाले विदेशी नागरिकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाएगा और विदेश से आने वाले सभी लोगों को दो सप्ताह के लिए खुद को अलगाव में रहने के लिए कहेगा क्योंकि यह कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए संघर्ष कर रहा है। पीएम के अनुसार, आपातकाल की एक स्थिति टोक्यो, ओसाका और पांच अन्य प्रान्तों के लिए घोषित की जाएगी, जिसमें दुनिया में कहीं भी देखे जाने वाले सख्त लॉकडाउन उपायों से कम उपाय शामिल किए जाएंगे।
सरकार पर नए सिरे से कार्रवाई करने के लिए दबाव बढ़ गया है, क्योंकि टोक्यो में रविवार को रिकॉर्ड 148 नए मामले और सोमवार को 83 अन्य संक्रमण के मामले सामने आए हैं। पीएम शिंजो आबे ने कहा कि सरकार दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए करीब 108 ट्रिलियन येन के मूल्य वाले प्रोत्साहन पैकेज को लागू करेगी। यह सकल घरेलू उत्पाद का 20 प्रतिशत है, जो अभूतपूर्व स्तर है।
FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version