November 25, 2024

कोरोना : डोंगरगढ़ में नवरात्र मेले पर रोक के बाद मंदिर दर्शन पर भी लगा प्रतिबंध

रायपुर। छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ स्थित माँ बम्लेश्वरी देवी दर्शन पर आगामी आदेश तक रोक रहेगी। देश भर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस की महामारी के चलते राज्य सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने डोंगरगढ़ में नवरात्री मेला को पहले ही स्थगित कर दिया गया था। यहां डोंगरगढ़ स्टेशन पर ट्रेनें भी नहीं रूकेंगी।  
राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में हर साल लगने वाला मेला को सरकार ने एहतियात बरतते हुए पहले ही स्थगित कर दिया था। अब कोरोना के प्रभाव को देखते हुए पहाड़ी पर भीड़ एकत्रित होने से बचने के लिए मां बम्लेश्वरी देवी के दर्शन पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।  रोप-वे संचालन भी बंद कर दिया गया है।  इसके साथ ही स्पेशल ट्रेनों के संचालन और ट्रेनों के स्टॉपेज नहीं करने का निर्णय लिया गया है।  यह निर्णय से श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन कोरोना वायरस से निपटने के लिए यह निर्णय जरूरी है। इसी तरह बिलासपुर स्थित रतनपुर महामाया देवी मंदिर में भी कई कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए हैं। वहां कुंड में स्नान पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिए गए हैं। 
error: Content is protected !!
Exit mobile version