April 1, 2025

कोरोना : देश में 12 घंटे में आए 490 नए केस, संक्रमितों का आंकड़ा 4000 के पार, अब तक 109 लोगों की मौत

bmn
FacebookTwitterWhatsappInstagram

नई दिल्ली।  देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ीता जा रही है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देशभर में 4067 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिसमें से 3666 लोगों का इलाज चल रहा है और 109 लोगों की मौत हो चुकी है. बता दें कि संक्रमितों में से 291 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।

राज्यों में कोरोना संकट
राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 503 हो गई जबकि इसकी चपेट में आकर जान गंवाने वालों की संख्या सात हो गई है।

दिल्ली सरकार के अधिकारियों के मुताबिक एक दिन में 58 नये मामले सामने आए हैं और एक व्यक्ति की मौत हुई है।

उन्होंने कहा कि इन मामलों में 320 वे लोग भी शामिल हैं जिन्होंने पिछले महीने निजामुद्दीन में आयोजित तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था।

महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 113 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में मरीजों की संख्या 748 पहुंच गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

गुजरात में एक 14 माह के बच्चे समेत कोरोना वायरस के 20 नए मरीज आने से राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 122 पर पहुंच गई है।

राजस्थान की राजधानी जयपुर के सवाई मान सिंह चिकित्सालय में रविवार को कोविड—19 संक्रमित 82 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में 60 नये संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने से कुल संख्या 266 हो गई।

एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में रविवार को पाये गये 60 संक्रमित लोगों में से 39 मरीज केवल राजधानी जयपुर में पाये गये है।

रविवार को सामने आए 20 नए मामलों में से आठ अहमदाबाद, तीन सूरत, पांच भावनगर तथा एक-एक मामले वडोदरा, छोटा उदयपुर, कच्छ और मोरबी से सामने आए।

प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि इन 20 नए मामलों में से 10 का पिछले महीने दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के धार्मिक आयोजन से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर कोई न कोई संबंध है।

बता दे कि  कोरोना वायरस संकट से निपटने में राष्ट्र के सामूहिक संकल्प एवं एकजुटता को प्रदर्शित करने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार रात नौ बजे नौ मिनट तक करोड़ों देशवासियों ने अपने घरों की बत्तियां बुझा दीं और दीये, मोमबत्ती तथा मोबाइल फोन की फ्लैशलाइट जलाई।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version