April 1, 2025

कोरोना पोजेटिव के 5 नये मरीज मिले, 24 घंटे में हालात बिगड़े, संख्या बढ़कर पहुंची 6

covid
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर।  देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 600 के पार हो गया है। छत्तीसगढ़ में भी बुधवार को दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3 हो गया।  वहीं देर रात रायपुर के बाद राजनांदगांव, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर में भी एक-एक शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 6 हो गई है, जिसके बाद प्रशासन ने और सख्ती अपना ली है।  देर रात रायपुर और भिलाई के मरीज को एम्स में शिफ्ट किया गया है, जबकि बिलासपुर के मरीज को सिम्स में ही भर्ती कराया गया है। मरीजों की संख्या 24 घंटे में 5 नए बढ़ जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।  अभी तक जानकारी में सभी मरीज विदेश से लौटे है।

 बता दें कि राज्य सरकार ने राजधानी सहित 28 जिलों में कंट्रोल रूम स्थापित किए हैं।  ये सभी कंट्रोल रूम 24×7 काम करेंगे. कंट्रोल रूम हफ्तेभर 24 घंटे करेंगे काम।  यहां लोग स्वास्थ्य एवं दैनिक जरूरतों संबंधित समस्याओं के लिए संपर्क कर सकेंगे। 
FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version